56 की उम्र में कमबैक करने जा रहीं 90 के दशक की ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस मधु एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं

Image Source: madhoo_rockstar

मधु ने अक्षय कुमार के साथ ऐलान, हम हैं बेमिसाल और जालिम जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं

Image Source: imdb

लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद, अब मधु फिर से फिल्मों में दिखेंगी

Image Source: madhoo_rockstar

उनकी नई फिल्म का नाम है- कन्नाप्पा, जो इस साल 27 जून 2025 को रिलीज होगी

Image Source: madhoo_rockstar

इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु एक साथ नजर आएंगे

Image Source: imdb

अक्षय ने कहा कि उन्होंने मधु के साथ 20 साल पहले काम किया था, लेकिन आज भी वो बिल्कुल नहीं बदलीं

Image Source: imdb

दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे साथ में नजर आ रहे हैं

Image Source: madhoo_rockstar

फैंस सालों बाद इस पुरानी जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: imdb