शाहरुख खान ने खास अंदाज में KKR को दी जीत की बधाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav Manglani

टीम केकेआर जो कि शाहरुख खान की टीम है

Image Source: redchilliesent

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कमाल कर रही है

Image Source: PTI

आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन बनाए थे तो वहीं केकेआर ने 206

Image Source: PTI

केकेआर ने ऑपोजिट टीम को महज 1 रन से हरा दिया और जीत अपने नाम की

Image Source: PTI

यह वाकई इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच था

Image Source: PTI

टीम के अच्छे परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख ने बड़े ही शानदार अंदाज में टीम को बधाई दी है

Image Source: PTI

दरअसल किंग खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: PTI

जिसमें शाहरुख खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा रौला पै जान दे पर भंगड़ा करते हुए नजर आ रहे है

Image Source: redchilliesent

वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हम खुद को रोक नहीं सकते

Image Source: redchilliesent

जब kkriders जीतता है, तो हमारा एक्साइटमेंट लेवल हाई होता है, बधाई हो टीम

Image Source: PTI