शुभमन गिल के बाद अब किस एक्टर के साथ नाम जुड़ रहा है सारा तेंदुलकर का?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saratendulkar

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर से चर्चा में हैं

Image Source: saratendulkar

पहले उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा गया था

Image Source: shubmangill

अब खबरें हैं कि सारा और शुभमन का ब्रेकअप हो गया है

Image Source: saratendulkar

दोनों ने अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है

Image Source: shubmangill

अब सारा का नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है

Image Source: siddhantchaturvedi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा और सिद्धांत को कई बार साथ में देखा गया है

Image Source: saratendulkar

इन मुलाकातों से दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज़ हो गई हैं

Image Source: siddhantchaturvedi

हालांकि दोनों ने अभी तक इस खबर पर कोई सफाई या पुष्टि नहीं दी है

Image Source: saratendulkaar

सिद्धांत चतुर्वेदी ‘गली बॉय’, ‘गहराइयां’, और ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं

Image Source: siddhantchaturvedi

फैंस अब जानना चाह रहे हैं कि क्या यह सिर्फ अफवाह है या सच

Image Source: saratendulkar