वन नाइट स्टैंड कर जब प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, फिर उठाया ये बड़ा कदम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kubbrasait

कुब्रा सैत बेहद ही शानदार एक्ट्रेस हैं

Image Source: @kubbrasait

हाल ही में उन्होंने अपने उस वन नाइट स्टैंड के बारे में बताया है

Image Source: @kubbrasait

ऐसे में इस दौरान कुब्रा सैत ने उस पल को याद किया है जब वो अबॉर्शन करने पहुंची थी

Image Source: @kubbrasait

उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जब मैं अबॉर्शन से गुज़री, तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी

Image Source: @kubbrasait

मैं इसे आगे ले जाने के लिए बहुत कमज़ोर थी

Image Source: @kubbrasait

मैं खुद गई और अबॉर्शन से गुज़री, मैंने किसी को नहीं बताया

Image Source: @kubbrasait

मैंने रूढ़िवादी प्रतिमानों को तोड़ा, आपने सामाजिक मानदंडों को तोड़ा

Image Source: @kubbrasait

किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला

Image Source: @kubbrasait

किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था

Image Source: @kubbrasait