कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध चुके हैं

कपल की डेटिंग लाइफ के बारे में तो फैंस लगभग सब जानते ही होंगे

पर एक किस्सा है जो शायद ही किसी को पता होगा

इसका खुलासा कृति ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में किया था

कृति ने कहा था कि पुलकित अपने बैग में हमेशा सैनिटरी पैड और टैम्पॉन रखते हैं

एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया था कि पुलकित ने पीरियड्स के दौरान किस तरह उनकी मदद की थी

Butterfly को दिए इंटरव्यू में कृति खरबंदा ने पुलकित से जुड़ी ये अनसुनी बातें शेयर की थीं

एक्ट्रेस को इस तरह के लोगों के इर्द-गिर्द रहना अच्छा लगता है

कृति ने ये भी कहा कि वो ऐसा इसलिए नहीं कह रही हैं, क्योंकि वह उन्हें डेट कर रही हैं

बल्कि पुलकित के बारे में यह चीज उन्होंने तब भी देखी थी, जब वो दोस्त थे