90 दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा इन दिनों मर्डर मुबारक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

इसी बीच करिश्मा का एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अपनी सही नाम बताती दिख रही हैं

दरअसल, हाल ही में करिश्मा ने बताया कि उनके नाम का प्रनाउनसिएशन क्या है

करिश्मा ने अपने नाम का सही प्रनाउनसिएशन करिज्मा बताया

इसे सुनकर हर कोई चौक गया

पंकज त्रिपाठी ने करिश्मा से कहा कि उन्हें आज ये बात पता चली

सारा अली खान ने करिश्मा से कहा कि आपने कभी किसी को सही नहीं किया

एक्ट्रेस कहती हैं, अब बहुत साल हो चुके हैं, जो भी बुलाना है बुला लेते हैं

फैंस इस पर रिएक्शन देते हुए बोल रहे हैं, हम तो पूरी लाइफ करिश्मा ही जानते आए हैं