सुशांत सिंह राजपूत की वजह से इस एक्ट्रेस ने खोया सबकुछ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @krissannb

‘ससुराल सिमर का’ फेम क्रिस्न बैरेटो उस वक्त काफी चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन पर प्रतिक्रिया दी थी

Image Source: @krissannb

पांच साल पहले उन्होंने सुशांत के लिए अपनी आवाज उठाई थी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा रहा है

Image Source: @krissannb

हालिया पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है

Image Source: @krissannb

क्योंकि उस वक्त उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की थी

Image Source: @krissannb

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में पहुंची एक्ट्रेस क्रिस्न बैरेटो ने बताया, ‘इंडिया में अगर आप एक्टर हैं, तो आप शोक नहीं मना सकते हैं

Image Source: @krissannb

क्रिस्न बैरेटो ने कहा मुझे काम देने से मना कर दिया गया। मैंने बहुत कुछ खोया और कुछ भी नहीं पाया है

Image Source: @krissannb

केस के बारे में बोलने पर मेरे पेरेंट्स भी नाराज थे, कोई भी इतना पागल नहीं है कि अटेंशन पाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देगा

Image Source: @krissannb

क्रिस्न ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्होंने जो किया अपनी दोस्ती को याद करते हुए किया, फेम हासिल करने के लिए नहीं किया

Image Source: @krissannb

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे दोस्त मुझे फोन करते हुए कहते थे, ‘मत बात करो’ लेकिन मैं चुप नहीं रह सकती थी

Image Source: @krissannb