जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगी शेखर कपूर की बेटी कावेरी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kaverikapur

शेखर कपूर को मिस्टर इंडिया,मासूम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है

Image Source: shekharkapur

उनकी बेटी कावेरी कपूर ने फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी से डेब्यू किया है

Image Source: kaverikapur

इस फिल्म में कावेरी ने अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ स्क्रीन शेयर की है

Image Source: kaverikapur

यह रोमांटिक ड्रामे से भरी फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है

Image Source: kaverkapur

लोगों ने इस फिल्म में कावेरी के किरदार को काफी पसंद किया है

Image Source: kaverikapur

आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है

Image Source: kaverikapur

बताया कि वे अपनी डेब्यू फिल्म करने के बाद अब अपने पिता की फिल्म करने के लिए तैयार हैं

Image Source: kaverikapur

आपको बता दें कि कावेरी जल्द ही शेखर कपूर की मच अवेटेड फिल्म मासूम 2 का हिस्सा बनने जा रही हैं

Image Source: kaverikapur

कावेरी इस फिल्म में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी

Image Source: kaverikapur

हमेशा से ही लिखने और म्यूजिक में करियर बनाना चाहती थीं कावेरी

Image Source: kaverikapur

हालांकि उन्हें नेपोकिड होने की वजह से मौके भी आसानी से मिल गए

Image Source: kaverikapur