एक्ट्रेस की खूबसूरती बनी अभिशाप, लगाती हैं मुस्लिम सरनेम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई मूवी 'रहना है तेरे दिल में' से की थी

Image Source: @diamirzaofficial

इस मूुवी में एक्ट्रेस की खूबसूरती देख लोग घायल हो गए थे

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं अच्छी फिल्में करना चाहती थीं

Image Source: @diamirzaofficial

लेकिन डायरेक्टर्स का मानना थी कि मैं हर फिल्म और हर किरदार के लिए फिट नहीं हूं और इसके कारण मुझे कई रिजेक्शन झेलने पड़े

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने बताया था कि अधिक खूबसूरती के कारण ही उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था

Image Source: @diamirzaofficial

जिसको लेकर वो आजतक बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं

Image Source: @diamirzaofficial

बता दें कि दीया मिर्जा कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा की मां बंगाली हिंदू थीं तो वहीं उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन, ईसाई थे, लेकिन जब वह केवल 4 साल की थीं तो उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था

Image Source: @diamirzaofficial

जिसके बाद दीया मिर्जा की मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा संग दूसरी शादी रचा ली थी, इसलिए एक्ट्रेस मुस्लिम सरनेम अपनाती हैं

Image Source: @diamirzaofficial