एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती संग की थी सीक्रेट वेडिंग, फिर बनी प्रोड्यूसर की दूसरी पत्नी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी ने छोटी सी उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था, साउथ फिल्मों में धाक जमाने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का रुख किया

Image Source: @sridevipediaa

शुरुआती दौर में हिंदी न बोल पाने की वजह से फिल्में न मिलने वाली एक्ट्रेस धीरे-धीरे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड हीरोइन बन गई

Image Source: @sridevipediaa

एक्ट्रेस ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी

Image Source: @sridevipediaa

नामी प्रोड्यूसर संग शादी से पहले श्रीदेवी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर को दिल दे बैठी थीं और दोनों ने कई साल तक डेट भी किया था

Image Source: @sridevipediaa

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती थे, एक्टर संग ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी बुरी तरह टूट गई थीं

Image Source: @sridevipediaa

वो सेट पर मायूस रहती थीं, लेकिन इतनी प्रोफेशनल थीं कि वो कैमरा ऑन होते ही शूटिंग में खुद को पूरी तरह डूबा लेती थीं

Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पर हुई थी

Image Source: @sridevipediaa

उस दौर के मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता था कि इस कपल ने चुपके से शादी कर ली थी

Image Source: @sridevipediaa

न्यूज18 इंग्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कपल साल 1985 में शादी के बंधन में बंधा था

Image Source: @sridevipediaa