करीना-कैटरीना ने कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की जमकर की तारीफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Abp news

हाल ही में भारत की तरफ से ऑपरेशन सिन्दूर को लीड कर रहीं दो फीमेल ऑफिसर की हर कोई तारीफ कर रहा है

Image Source: ABP NEWS

इसी बीच फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने दोनों महिला अधिकारियों की फोटो शेयर की है

Image Source: insta-kiaraaliadvani

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने दिल की इमोजी लगाकर रिएक्ट किया है

Image Source: insta-triptidimri

वहीं करीना कपूर ने स्टोरी शेयर करते हुए युनाइटेड वी स्टैंड लिखा और आर्मी की खूब तारीफ की है

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

दीपिका पादुकोण भी अपने आप को रोक नहीं पाईं और जय हिंद लिखकर रिएक्शन दिया

Image Source: insta-deepikapadukone

इनके अलावा कैटरीना कैफ ने भी सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को बहादुर बताया है

Image Source: insta-katrinakaif

इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा पाकिस्तान ने हमारी महिलाओं पर तरस खाया, लेकिन हमारी महिलाओं को उन पर तरस न आया

Image Source: insta-kanganaranaut

वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी आर्मी का शुक्रिया अदा किया है

Image Source: insta-ananyapanday

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जय हिंद का स्टीकर लगाकर खुशी जाहिर की है

Image Source: insta-aslisona