आज कल फिल्मों में कास्टिंग कैसे होती है? शाहबाज खान ने बताया दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shahbazamirkhan

शाहबाज खान 90 के दशक की कई फिल्मों में बेहतरीन विलेन रोल कर चुके हैं

Image Source: shahbazamirkhan

हाल ही में यूट्यूब चैनल जस्ट बात पर उन्होंने बॉलीवुड कास्टिंग को लेकर बात की

Image Source: shahbazamirkhan

उन्होंने कहा कि जो लोग ज्यादा दिखते हैं उन्हें ही बार बार ओटीटी शोज में कास्ट किया जाता है

Image Source: shahbazamirkhan

कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें दर्शक देखना नहीं चाहते फिर भी उन्हें मजबूर किया जाता है

Image Source: shahbazamirkhan

उन्होंने ये भी कहा कि आज के समय में एक्टर खुद को दिलीप कुमार समझते हैं

Image Source: shahbazamirkhan

उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पीढ़ी के एक्टर्स को कास्टिंग डायरेक्टर मौका नहीं देते

Image Source: shahbazamirkhan

शाहबाज ये भी कहते हैं कि उनके समय में पैसे की वैल्यू थी और वो कम पैसे में भी काम कर लेते थे

Image Source: shahbazamirkhan

उन्होंने कहा अब एक्टर्स को ज्यादा पैसा मिलता है लेकिन उनके खर्च बहुत हैं

Image Source: shahbazamirkhan

उन्होंने कहा कि अब एंटरटेनमें में कॉर्पोरेट की एंट्री हो चुकी है

Image Source: shahbazamirkhan

शाहबाज कहते हैं कॉर्पोरेट की एंट्री के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया है

Image Source: shahbazamirkhan

शाहबाज ने ये भी कहा कि फिल्में पैसा बनाने की मशीन बन गई हैं और क्रिएटिविटी पीछे छूट गई है

Image Source: shahbazamirkhan