वेडिंग एनिवर्सरी पर इतने लाख का बैग लेकर पति संग दिखीं सोनम कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instantbollywood

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 8 मई 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की थी

Image Source: Instantbollywood

ऐसे में अपनी सातवीं वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर कपल चर्चा में है

Image Source: Instantbollywood

वहीं सोनम कपूर और उनके हसबैंड आनंद आहूजा को स्पॉट किया गया

Image Source: Instantbollywood

दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे थे

जहां सोनम कपूर ऑल व्हाइट में नजर आई,उन्होंने फुल-लेंथ स्कर्ट और शर्ट पहनी हुई थी

Image Source: Instantbollywood

साथ ही में उन्होंने ज्वेलरी में एक सुंदर काले मोती में एक छोटे हीरे के साथ मंगलसूत्र पहनी हुई थी

Image Source: Instantbollywood

वहीं सोनम ने डेट पर डायर बैग ली हुई थी जिसकी कीमत 3,60,000 रुपये थी

Image Source: Instantbollywood

एक्ट्रेस ने 48,000 रुपये के डायर सनग्लासेस भी पहने हुए थे जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था

Image Source: Instantbollywood

कपल पेप्स को भी पोज देते नजर आए

Image Source: Instantbollywood