150 ऑडिशन में हुईं रिजेक्ट, डायरेक्टर संग सोने पर मिला काम!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kashikakapoor09

2024 में कशिका कपूर ने एक्टिंग डेब्यू किया था

Image Source: @kashikakapoor09

एक्ट्रेस ने पान इंडिया फिल्म आयुषमती गीता मैट्रिक पास से इंडस्ट्री में कदम रखा

Image Source: @kashikakapoor09

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा

Image Source: @kashikakapoor09

एक इंटरव्यू में कशिका ने कहा कि मुंबई आने के बाद उन्होंने 150 ऑडिशन्स दिए

Image Source: @kashikakapoor09

हालांकि, सभी में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा

Image Source: @kashikakapoor09

कशिका ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब डायरेक्टर ने 3 बजे उन्हें कॉल किया

Image Source: @kashikakapoor09

डायरेक्टर ने उनसे कहा कि मैं तुम्हें काम दूंगा, पर मेरे साथ तुम्हें सोना होगा

Image Source: @kashikakapoor09

कशिका ने कहा कि वो हर बार मना कर देती थीं

Image Source: @kashikakapoor09

क्योंकि उन्हें लगता था कि आने वाले 10 साल बाद जब मैं खुद को देखूं तो मेरे मन में गिल्ट नहीं होना चाहिए

Image Source: @kashikakapoor09