कपूर खानदान की बहुएं हैं नीतू कपूर और बबिता

दोनों ने ही शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी और घर की देखभाल में जुट गईं

बड़ी बहू बबिता और छोटी बहू नीतू के बीच हमेशा से ही खटास भरा रिश्ता रहा

लेकिन करीना कपूर अपनी मां और चाची के बीच की दूरी मिटाने वाली कड़ी बनीं

दोनों बहुएं के बीच की खटास की झलक करिश्मा कपूर के शादी में दिखी

चाची नीतू कपूर ने करिश्मा की शादी में शिरकत नहीं की

इसी वजह से रिद्धिमा की शादी में बबिता और उनकी दोनों बेटियों ने हिस्सा नहीं लिया

यहां तक कि नीतू कपूर की मां के निधन के समय भी यह मां बेटी नहीं पहुंची

हालांकि करीना के शादी का इन्विटेशन लेकर बबिता खुद देवरानी के घर पहुंची

इसके बाद दोनों देवरानी और जेठानी के बीच रिश्ते सुलझ गए