80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जया प्रदा

एक्ट्रेस हमेशा से ही अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं

आजकल एक्ट्रेस राजनीति में काफी एक्टिव हैं

जया प्रदा ने 1984 में डेब्यू कर, 1988 से लीड रोल शुरू कर दिए

अचानक से एक्ट्रेस के जीवन में तूफान आया जब वह इनकम टैक्स के रडार पर आईं

इस दौरान प्रोड्यूफर श्रीकांत नहाटा ने जया का साथ दिया और एक्ट्रेस उन्हें दिल दे बैठीं

श्रीकांत नहाटा के शादीशुदा होने के बावजूद दोनों ने शादी की, हालांकि एक्ट्रेस उनसे अलग रहती थीं

शादी के एक्ट्रेस अपना बच्चा चाहती थीं लेकिन इसके लिए उनके पति राजी नहीं हुए

अदाकारा ने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया और सगे बेटे जैसा ही प्यार किया

जया प्रदा के बेटे का नाम सम्राट है एक्ट्रेस उन्हें प्यार से सिद्धू बुलाती हैं

सम्राट को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था,अब वो तमिल फिल्मों में काम करते हैं

रिपोर्ट्स की माने तो सम्राट जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे