माहिरा खान ने रईस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माहिरा ने खूब मेहनत की थी

माहिरा ने अपने करियर की
शुरुआत बतौर वीजे साल 2006 में की थी


माहिरा खान ने अपना एक्टिंग
डेब्यू सोशल फिल्म बोल से किया था


इसके बाद वो पाकिस्तानी सीरियल
नीयत में नजर आईं थीं और बस वो हर जगह छा गई थीं


माहिरा को पाकिस्तानी
सीरियल में खूब पसंद किया गया था


माहिरा सीरियल
हमसफर के लिए आज भी जानी जाती हैं


उनका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था,
माहिरा उसके बाद से आज भी पाकिस्तानी सीरियल्स में एक्टिव हैं


माहिरा ने अक्टूबर 2023 में सलीम करीम से दूसरी शादी की है
और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं


इससे पहले माहिरा ने 2007 में
अली असकारी संग शादी की थी