जेह के बर्थडे में स्टार ऑफ द शो बनी रणवीर-आलिया की बेटी राहा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-moxioindia

हाल ही में करीना ने अपने बेटे जेह और पिता रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी

Image Source: insta-apunfilmyhai

इस पार्टी में उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए

Image Source: insta-mayaa.ymq

इस बर्थडे में रणवीर और आलिया की बेटी राहा भी शामिल हुई थीं

Image Source: insta-aliabhaat_admirer

पार्टी से राहा का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है

Image Source: insta-moxioindia

जेह की बर्थडे में झूले, खिलौने और मैजिक शो भी रखा गया था

Image Source: insta-aliabhaat_admirer

मैजिक शो को दौरान जादूगर राहा के साथ ट्रिक करते हुए दिखाई दे रहा है

Image Source: insta-aliabhaat_admirer

जादूगर ने जादू से अपने हाथ में एक चूहा बनाया जिसे देखकर राहा वहां से भागती दिख रही हैं

Image Source: insta-aliabhaat_admirer

इस दौरान राहा व्हाइट फ्रॉक मे बेहद प्यारी दिख रही हैं

Image Source: insta-aliabhaat_admirer

आलिया भट्ट ने साल 2022 में लाडली बेटी राहा को जन्म दिया था

Image Source: insta-rahakapoorofficall