रिलेशनशिप में है बॉलीवुड का ये एक्टर? जल्द करेगा शादी!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @thedinomorea

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में सलमान खान के अलावा डिनो मोरिया का नाम भी शामिल है

Image Source: @thedinomorea

डिनो मोरिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @thedinomorea

डिनो मोरिया 49 साल की उम्र में रिलेशनशिप में हैं और इसे लेकर एक्टर ने खुद हिंट दिया है

Image Source: @thedinomorea

बिपाशा बसु के साथ ब्रेकअप के बाद डिनो मोरिया काफी समय तक सिंगल रहे थे

Image Source: @thedinomorea

डिनो मोरिया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्यार और शादी के बारे में खुलकर बात की

Image Source: @thedinomorea

इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो एक्टर ने जवाब में कहा, ‘हां, हो सकता है

Image Source: @thedinomorea

’प्यार को लेकर अपनी राय देते हुए डिनो मोरिया ने कहा, ‘प्यार कमाल की चीज है और मेरा मानना है कि हर किसी को प्यार करना चाहिए

Image Source: @thedinomorea

इस दुनिया में आप प्यार बांटने के लिए आए हैं और हर किसी से प्यार करें, भाई,बहन, माता-पिता, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी और कुत्ते से प्यार करें

Image Source: @thedinomorea

शादी पर डिनो ने कहा- ‘मेरे ख्याल से शादी सिर्फ एक स्टैंप होता है, एक कॉन्ट्रैक्ट कि जहां तुम दोनों साथ में जिंदगी बिताएंगे, मुझे लगता है कि शादी सिर्फ समाज की बनाई एक चीज है

Image Source: @thedinomorea