करण जौहर को अपने शरीर से हो गई थी नफरत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-karanjohar

फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं

Image Source: insta-karanjohar

हाल ही में उनके घटे हुए वजन को देखकर फैंस दंग रह गए थे

Image Source: insta-karanjohar

ऐसी भी अफवाहें थीं कि करण जौहर ने अपना वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक दवाई खाई थी

Image Source: insta-karanjohar

इसी बीच एक्टर ने अपने इस लुक पर रिएक्ट किया है

Image Source: insta-karanjohar

उन्होंने कहा मैं इस सिचुएशन में हूं कि मुझे अपनी बॉडी अच्छी नहीं लगती है

Image Source: insta-karanjohar

आगे कहा, वो इस दिक्कत पर ध्यान दे रहे हैं और इस पर काम भी कर रहे हैं

Image Source: insta-karanjohar

उन्होंने बताया कि वो इस वक्त बॉडी डिस्मॉर्फिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं

Image Source: insta-karanjohar

इस कंडीशन में इंसान को अपनी ही बॉडी से नफरत होने लगती है

Image Source: insta-karanjohar

करण जौहर ने बताया, वो अपने आप को शीशे के सामने नहीं देख पाते हैं

Image Source: insta-karanjohar