कपिल शर्मा फेम उपासना सिंह का कास्टिंग काउच पर निकला गुस्सा, भयानक है किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-itsupasanasingh

कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में हंसाने वाली बुआ उपासना सिंह ने बताई असली कहानी

Image Source: insta-itsupasanasingh

एक इंटरव्यू के दौरान उपासना सिंह ने बताया कि वह कास्टिंग काउच के शिकार होने से बड़ी मुश्किल से बची थी

Image Source: insta-itsupasanasingh

एक्ट्रेस ने बताया एक डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी

Image Source: insta-itsupasanasingh

साउथ के एक डायरेक्टर ने रात 11:30 बजे कॉल करके उन्हें होटल में सीटिंग के लिए बुलाया था

Image Source: insta-itsupasanasingh

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फिल्म की कहानी कल आकर सुन लूंगी

Image Source: insta-itsupasanasingh

इस पर डायरेक्टर ने उपासना से कहा तुम सीटिंग का मलतब नही समझ पाई

Image Source: insta-itsupasanasingh

डायरेक्टर की बात सुनकर उपासना दंग रह गई और अगले दिन उसके ऑफिस में घुसकर क्लास लगाई थी

Image Source: insta-itsupasanasingh

इस घटना के बाद उपासना ने 7 दिनों तक खुद को कमरे में बंद कर लिया और रोती रही

Image Source: insta-itsupasanasingh

एक्ट्रेस ने अनिल कपूर के साथ फिल्म साइन की थी, लेकिन इस घटना ने सब बदलकर रख दिया था

Image Source: insta-itsupasanasingh