इन स्टार्स ने फिल्मों में निभाया आर्मी ऑफिसर का रोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी को 2014 में रिलीज किया गया था

Image Source: youtube

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था

विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग का जलवा उरी फिल्म में दिखाया था

इस फिल्म में उन्होंने एक जवान का किरदार निभाया था

उनका एक डायलॉग How is the Josh? hi sir भी बडा फेमस हुआ था

जॉन अब्राहम ने परमाणु और मद्रास कैफे में एक आर्मी आफस का रोल निभाया था

उन्होंने इस फिल्म में भरपूर एक्शन से लोगों का दिल जीत लिया था

Image Source: imdb

आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे को 2005 में रिलीज किया गया था

इस फिल्म में सच्ची देशभक्ति के बारे में दिखाया गया था

Image Source: imdb

सनी देओल की 'हिंदुस्तान जिंदाबाद को 2023 में रिलीज किया गया था

Image Source: sunny deol

इस फिल्म में सनी देओल ने बहुत अच्छे तरीके से देशभक्ति को दिखाया था

Image Source: youtube