सैफ के अलावा इन सेलेब्स को भी सिक्योरिटी दे चुका है टीवी का ये एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ronitboseroy\saifalikhanpataudiworld

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की तड़के सवेरे उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था

Image Source: saifalikhanpataudiworld

इस हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Image Source: saifalikhanpataudiworld

अब कल यानी 21 जनवरी को सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं

Image Source: saifalikhanpataudiworld

इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

वहीं सैफ ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

आपको बता दें कि उन्होंने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की फर्म को दी है

Image Source: ronitboseroy

दरअसल रोनित रॉय इस फर्म को 25 साल से चला रहे है, साल 2000 में इस फर्म की शुरुआत आमिर खान से हुई थी

Image Source: ronitboseroy

एएनआई के मुताबिक, रोनित की सिक्योरिटी फर्म का नाम 'ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन' है

Image Source: ronitboseroy

उन्होंने सैफ से पहले अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,करण जौहर,और कटरीना कैफ समेत कई स्टार्स को सिक्योरिटी दी है

Image Source: ronitboseroy

सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम ही नहीं बदली है, उन्होंने अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे भी लगवाए हैं

Image Source: saifalikhanpataudiworld

वहीं घर की बालकनी में ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से घर तक न पहुंच सके

Image Source: saifalikhanpataudiworld