66 साल की उम्र में एक्टर ने दी ब्लॉकबस्टर मूवी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsunnydeol

इंडस्ट्री में एक तरफ कई ऐसे स्टार्स हैं जो बैक टू बैक फिल्में देने के बाद भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते

Image Source: neilnitinmukesh

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिनकी कई फिल्में फ्लॉप होने पर भी इंडस्ट्री में दबदबा बना हुआ है

Image Source: iamsunnydeol

कई सालों बाद उनकी एक फिल्म हिट होने पर लाइन से फिल्में आने लगती हैं

Image Source: iamsunnydeol

हम बात कर रहे हैं गदर 2 के एक्टर सनी देओल की

Image Source: imdb

साल 2023 में सनी देओल की फिल्म रिलीज हुई थी जिसने शाहरुख ,सलमान सबकी फिल्मों को टक्कर दे दी थी

Image Source: imdb

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्लडवाइड कुछ 691 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी

Image Source: imdb

आपको बता दें कि सनी ने 22 सालों में करीब बैक टू बैक 30 फ्लॉप फिल्में दी हैं

Image Source: iamsunnydeol

सिंह साहब दी ग्रेट,नक्शा,फॉक्स जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं

Image Source: imdb

लेकिन गदर 2 के सक्सेस के बाद सनी एक बार फिर से सुपरस्टार बन गए हैं

Image Source: imdb

उनके पास आज कई फिल्मों के ऑफर हैं,जिनमें वे लीड रोल में दिखाई देंगे

Image Source: iamsunnydeol