धनश्री वर्मा ने रखी थी युजवेंद्र चहल के सामने ये शर्त! तलाक का बनी कारण

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram

हाल ही में युवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तालाक ले लिया है

Image Source: @dhanashree9

लेकिन तलाक की वजह अब तक सामने नहीं आई है

Image Source: instagram

विकी ललवानी ने पोस्ट कर ये दावा किया है कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच झगड़ा हुआ

Image Source: instagram

ऐसा दावा किया है कि झगड़े के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया

Image Source: instagram

विकी ने लिखा- धनश्री चाहती थी कि युजवेंद्र हरियाणा से मुंबई शिफ्ट हो जाए

Image Source: instagram

लेकिन युजवेंद्र अपने माता पिता से दूर नहीं जाना चाहते थे

Image Source: instagram

और वो अपने हरियाणा वाले घर में ही रहना चाहते थे

Image Source: instagram

इसी बात को लेकर धनश्री और युजवेंद्र के बीच बहस हो गई जो तलाक का एक बड़ा कारण है

Image Source: instagram

पोस्ट में ये भी लिखा है कि दोनों की पर्सनैलिटी बहुत अलग थी विकी के मुताबिक ये जानकारी

Image Source: instagram

धनश्री और चहल के किसी करीबी के हवाले से उन्हें मिली है

Image Source: instagram