बॉयफ्रेंड की इस गंदी हरकत के कारण एक्ट्रेस ने किया ब्रेकअप फिल्म मूत्र विसर्जन वर्जित है का पोस्ट हाल ही में रिलीज किया गया है फिल्म में जन्नत जुबेर हितेन तेजवानी और कायनात अरोड़ा नजर आएंगे इसी दौरान कायनात अरोड़ा ने मीडिया को ब्रेकअप की वजह भी बताई है मीडिया को कायनात ने अपने ब्रेकअप की हैरान करने वाली वजह बताई कायनात ने कहा कि उनका बॉयफ्रेंड पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट करता था ऐसा करना गलत है और इतना ही नहीं वो इसके बाद हाथ भी नहीं धोता था फिल्म मूत्र विसर्जन वर्जित है का कॉन्सेप्ट इसी पर है जो लोग कहीं भी सुसु करते हैं पब्लिक प्लेस पर सुसु करना गलत है और जो ऐसा करता है उसे सजा मिलनी चाहिए कायनात ने अपना ब्रेकअप बॉयफ्रेंड की इसी हरकत की वजह से किया था कायनात अरोड़ा ने फिल्म ग्रैंड मस्ती में काम किया है जिसके बाद कुछ और फिल्में भी कीं