डॉ नेने से शादी कर क्यों पछताई थीं माधुरी दीक्षित? माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी और शादी के बाद माधुरी उनके साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं एक्टिंग करियर से दूर अमेरिका में माधुरी ने 10 साल बिताए माधुरी ने बताया कि अमेरिका में कई बार उन्हें अपनी शादी पर पछतावा होता था उन्होंने बताया कि नेने हॉस्पिटल में मरीजों को देखने में बिजी रहते थे ऐसे में उनके लिए माधुरी के लिए जरा भी टाइम नहीं होता था और माधुरी के ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी आ जाती थी माधुरी अपने बच्चों को संभालती थीं, और घर का काम भी करती थीं कई बार उन्होंने घर में घबराहट भी होती थीं, वे सोचती थीं कि उन्होंने शादी ही क्यों की हालांकि उनके पति को मरीजों की सेवा करते देख उन्हें उनपर काफी गर्व भी होता था