50 गार्ड से घिरे रहेंगे सलमान खान, सिक्योरिटी के ऐसे हैं इंतजाम बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को भारी सिक्योरिटी दी है सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा तो 24 घंटे सलमान खान के साथ रहेंगे शेरा की सिक्योरिटी कंपनी से करीब 25 गार्ड्स भी सलमान के साथ रहेंगे मुंबई पुलिस ने सलमान को 15 लोगों की सिक्योरिटी दी है जिसमें 5 कमांडो भी हैं सलमान को पूरी तरह से इन सभी सिक्योरिटी गार्ड की नजर में रखा गया है बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार करने से भी सलमान को मना किया गया है फिर भी भाईजान कमिटमेंट पूरी करने के लिए बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे सबसे पहले शेरा सुरक्षा जांच करेंगे और अप्रूवल देंगे तभी सलमान शूट शुरू करेंगे सलमान खान को लॉरेन्स बिस्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई सलमान खान पब्लिक प्लेस पर नहीं जाएंगे और 24 घंटे सिक्योरिटी से घिरे रहेंगे