31 साल छोटी एक्ट्रेस से चल रहा गोविंदा का अफेयर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ govinda_herono1

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है

Image Source: @ govinda_herono1

कहा जा रहा है कि सुनीता और गोविंदा का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है

Image Source: @ govinda_herono1

खबरों के मुताबिक दोनों ने अपनी शादी बंधन को खत्म करने का फैसला कर लिया है जो 37 साल पुराना है

Image Source: @ govinda_herono1

कुछ बातें तो इंटरव्यू में सुनीता ने बोलीं कि गोविंद साथ नहीं रहते और मजाक में अफेयर का भी बताया था

Image Source: @ govinda_herono1

खबरें हैं कि गोविंदा 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं

Image Source: @ govinda_herono1

आपको बता दें कि इसकी ऑफिशल जानकारी अभी तक किसी ने नहीं दी है

Image Source: @ govinda_herono1

अब सोशल मीडिया पर दोनों की तलाक की खबरें आग की तरह फैल गई हैं

Image Source: @ govinda_herono1

सोशल मीडिया पर हर तरफ गोविंदा की ही चर्चा है

Image Source: @ govinda_herono1

एक यूजर ने लिखा है अब पता लगा कि गोली क्यों लगी थी और दूसरे ने लिखा कि सुनीता ने जरूर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा होगा

Image Source: @ govinda_herono1