बहन आयरा की शादी से पहले भाई जुनैद ने जीजा के साथ ऐसे बिताई थी एक शाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद ने बताया कैसे आयरा के पति नूपुर के साथ उन्होंने एक पूरी शाम बिताई थी

Image Source: youtube

उन्होंने नूपुर को अलग ट्रेडिशन्स के बारे में बताया था

Image Source: social media

जुनैद ने कहा आयारा जिसे डेट कर रही थीं वो काफी सिंपल इंसान हैं

Image Source: social media

उन्होंने कहा नूपुर को घर आकर मेरे साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट करना चाहिए

Image Source: social media

जुनैद ने कहा गेम यही है कि ड्रिंक उठाओ और 15 मिनट तक शॉट लो

Image Source: social media

जुनैद ने कहा वो आयरा को दिखाना चाहते थे की नूपुर अपनी खराब सिचुएशन में भी कैसे अपना बेस्ट देता है

Image Source: khan.ira

जुनैद ने कहा एक टाइम पर मेरा हो गया था और मैंने लास्ट शॉट नूपुर को लेने दिया था

Image Source: khan.ira

जुनैद ने आगे कहा जिससे नूपुर जीत गया था

Image Source: khan.ira

उस मोमेंट को आयरा ने कैप्चर कर लिया था

Image Source: khan.ira