देवा को लेकर बड़ा खुलासा, स्क्रिप्ट में मिसिंग था क्लाइमेक्स सीन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा न केवल दर्शकों को बल्कि कलाकारों को भी रोमांचित कर रही है

Image Source: @shahidkapoor

इसका कारण है फिल्म का क्लाइमैक्स सीन

Image Source: @shahidkapoor

डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने फिल्म के अंतिम सीन को इतना गुप्त रखा कि इसके कलाकार भी अनजान रहे हैं

Image Source: @shahidkapoor

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सेट पर किसी भी स्टार को क्लाइमैक्स सीन वाली स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी

Image Source: @shahidkapoor

यहां तक कि शाहिद कपूर को भी जो स्क्रिप्ट दी गई थी उसमें भी क्लाइमैक्स सीन शामिल नहीं था

Image Source: @shahidkapoor

दरअसल निर्देशक चाहते थे कि दर्शकों के साथ कलाकारों को भी फिल्म में सस्पेंस देखने को मिले

Image Source: @shahidkapoor

निर्देशक की यह एक रणनीति थी ताकि शूटिंग के दौरान स्टार्स की परफॉर्मेंस में रिएलिटी बरकरार रहे

Image Source: @shahidkapoor

स्टार्स की स्वाभाविक प्रतिक्रियाओं को कैद करने का प्रयास किया गया है जिससे रोमांच और गहराई बनी रहे

Image Source: @shahidkapoor

31 जनवरी को आने वाली फिल्म देवा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है

Image Source: @shahidkapoor