हाईएस्ट पेड रह चुकी है ये एक्ट्रेस, बिग बी संग काम करने से लगता था डर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jayapradaofficial

इस एक्ट्रेस ने 80-90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है

Image Source: jayapradaofficial

एक समय में हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं

Image Source: jayapradaofficial

मिथुन चक्रव्ती,धर्मेंद्र जैसे कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं

Image Source: jayapradaofficial

लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से डरती थीं ये एक्ट्रेस

Image Source: jayapradaofficial

तो आईए आपको बताएं कि हम किस एकट्रेस की बात कर रहे हैं

Image Source: jayapradaofficial

जया प्रदा ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है

Image Source: jayapradaofficial

एक कॉमेडी शो के दौरान जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन को लेकर खुलासा किया है

Image Source: jayapradaofficial

उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से डरती थीं

Image Source: amitabhbachchan

आगे ये भी बताया कि वह इतने प्रोफेशनल थे कि उनके साथ काम करने से डर लगता था,कि कहीं कुछ गलती न हो जाए

Image Source: amitabhbachchan

आपको बता दें जया ने तूफान,सिंदूर,सरगम जैसी कई फिल्मों में काम किया है

Image Source: jayapradaofficial

जया अपनी बड़ी-बड़ी आंखों,लंबे बाल,और अपनी खूबसूरती के लिए फेमस थीं

Image Source: jayapradaofficial