छावा ने 7वें दिन भी की छप्परफाड़ कमाई, अब 250 करोड़ से रह गई इतनी दूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा हर दिन  तगड़ी कमाई कर रही हैं

Image Source: youtube

छावा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं

Image Source: imdb

लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों के बीच जरा सा भी कम नहीं हुआ है

Image Source: imdb

संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं

Image Source: imdb

छावा ने कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं

Image Source: imdb

छावा ने अपने ओपनिंग वीक में धमाकेदार कमाई कर डाली थी और इसकी रफ्तार जारी है

Image Source: imdb

सैकनिल्क की अर्ली  ट्रेड की रिपोर्ट के अनुसार, सातवें दिन छावा ने 22 करोड़ कमाए हैं

Image Source: imdb

अब तक छावा ने 219.25 की कमाई अपने नाम कर ली है

Image Source: imdb

छावा का अगला टारगेट 250 करोड़ के क्लब में शामिल होना हैं

Image Source: imdb