इस एक्ट्रेस से ऑनस्क्रीन ससुर ने क्यों मांगी माफी?

Image Source: kanwaljit19

इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कंवलजीत ने फिल्म मिसेज से जुड़े कुछ खुलासे किए थे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube

उन्होंने कहा फिल्म देखने के बाद मुझे अपना किरदार पसंद नहीं आया था और मैंने सान्या से माफी मांगी थी

Image Source: sanyamalhotra_

उन्होंने कहा फिल्म को देखने के बाद वो काफी परेशान हो गए थे

Image Source: kanwaljit19

कंवलजीत ने कहा सान्या ने मुझसे पूछा कि मैं माफी क्यों मांग रहा हूं

Image Source: sanyamalhotra_

उन्होंने फिर जवाब दिया की मैं उस किरदार को फिल्म में भूल गया था और मैंने उन्हें कितना परेशान किया था

Image Source: kanwaljit19

कंवलजीत ने कहा इससे मुझे काफी बुरा लगा है

Image Source: kanwaljit19

कंवलजीत ने कहा सान्या ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और जो स्किन पर साफ - साफ दिखाई दे रहा हैं

Image Source: kanwaljit19

मिसेस फिल्म का निर्देशन आरती कादव ने किया है

Image Source: aratikadav

इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज कर दिया गया है

Image Source: aratikadav