2025 की शुरुआत में इन टीवी कपल्स का हुआ ब्रेकअप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-theglamorholic

फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री से आए दिन स्टार्स की तलाक और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं

Image Source: insta-aditishetty22

हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप हो गया है

Image Source: insta-oneworldnewscom

कपल्स को साथ में सीरियल बिग बॉस और उड़ारियां में देखा जा चुका है

Image Source: insta-reality__tadka

पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में रहे फैसल शेख और जन्नत जुबैर भी अलग हो गए हैं

Image Source: insta-theglamorholic

ऐसी खबरें हैं कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है

Image Source: insta-theglamorholic

वहीं अविनाश मिश्रा और भाविका ने भी अपने आप को एक दूसरे से अलग कर लिया है

Image Source: insta-avinash_world/bhavikasharma53

इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस ईशा सिंह को अविनाश के करीब होना बताया जा रहा है

Image Source: insta-eishasingh

फहमान खान और अदिति शेट्टी जल्द शादी करने वाले थे लेकिन एक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों अलग हो रहे हैं

Image Source: insta-aditishetty22

प्रणाली राठौड़ा और हर्षद चोपड़ा की भी डेटिंग की खबरें आ रही थी पर अब इनका भी ब्रेकअप हो चुका है

Image Source: insta-pranaaliraathod