सोनाक्षी का ये पोस्ट हो रहा है जमकर वायरल? आखिर क्या है खास!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aslisona

सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

Image Source: aslisona

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ अकसर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती है

Image Source: aslisona

इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति जहीर इकबाल के लिए इंस्टाग्राम पर प्यार भरा पोस्ट शेयर की है

Image Source: aslisona

तस्वीर में सोनाक्षी सफेद रंग की स्पेगेटी टॉप पहने हुई हैं

Image Source: aslisona

तो वहीं जहीर ब्लैक शर्ट और मैचिंग टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं

Image Source: aslisona

पति पर प्यार बरसाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हंसी के बिना एक दिन बर्बाद हुआ दिन है

Image Source: aslisona

यह कहना सेफ है कि मैंने इस आदमी से मिलने के बाद से एक भी दिन बर्बाद नहीं किया है

Image Source: aslisona

आखिरी तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है, कम से कम हमारे पास हंसी शुरू होने से पहले 2 अच्छी तस्वीरें तो हैं

Image Source: aslisona

आपको बता दें सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जटाधारा' की शूटिंग में बिजी हैं

Image Source: aslisona