रणबीर कपूर की पहली सैलरी जान लगेगा झटका

Image Source: ranbir_kapoor82

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री में खूब शोहरत हासिल कर ली है

Image Source: ranbir_kapoor82

बता दें, इन्हें बेहद की छोटी उम्र में इनकी पहली सैलेरी मिल गई थी

Image Source: ranbir_kapoor82

तो आईए जानते हैं कि रणबीर की पहली कमाई कितनी थी

Image Source: ranbir_kapoor82

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं

Image Source: ranbir_kapoor82

साल 1996 में फिल्म प्रेम ग्रंथ रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

जिसमें रणबीर ने बताया की उन्होंने इसमें असिस्टेंट के तौर पर काम किया था

Image Source: ranbir_kapoor82

इस फिल्म के लिए रणबीर को पहली सैलेरी मिली थी,तब वो 14 साल के थे

Image Source: ranbir_kapoor82

एक्टर को फिल्म के लिए 250 रुपये सैलेरी मिली थी

Image Source: ranbir_kapoor82

उन्होंने अपनी इस पहली सैलेरी मां नीतू कपूर के पैरों में रख दी थी,जिसे देखकर वो रोने लगी थीं

Image Source: neetu54

इस फिल्म में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे

Image Source: bollywoodmemories0

इस फिल्म को तीनों भाइयों राजीव कपूर,ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने प्रोड्यूस किया था

Image Source: imdb