इन चमत्कारी रत्नों को पहन सुपरस्टार बने बॉलीवुड के ये सेलेब्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-amitabhbachchan

बॉलीवुड के यह सितारे चमत्‍कारी पत्थर पर भरोसा करते हैं और उन्हें पहनते हैं

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

एकता कपूर अपने हाथों में लाल मूंगा, पन्ना, मोती और पीला नीलम पहनती हैं

Image Source: insta-ektakapoor

संजय दत्त विज्ञान रत्न में यकीन रखते हैं  उन्हें हमेशा मोती और पुखराज पहने हुए देखा जाता है

Image Source: insta-duttsanjay

वहीं सलमान खान भी फिरोजा पत्थर की ब्रेसलेट पहनते हैं, जो उनके पापा ने गिफ्ट की है

Image Source: insta-beingsalmankhan

इनके अलावा अभिषेक बच्चन नीलम और पन्ना की अंगूठी पहनते हैं

Image Source: insta-abhishekbachchan

वहीं ऐश्वर्या राय हीरा और नीलम पहनती हैं जो शुक्र और शनि का रत्न है

Image Source: insta-aishwaryarai_arb

बिग बी अमिताभ बच्चन ओपल, नीलम और पन्ना की रिंग पहनते हैं

Image Source: insta-amitabhbachchan

इनके अलावा इमरान हाशमी चार रत्न पहनते हैं

Image Source: insta-emraanhashmi

अजय देवगन को भी नीलम, मोती और लोहे की रिंग पहने देखा जा चुका है

Image Source: IMDb

वहीं करीना कपूर खान लाल मूंगा रत्न पहनती है जो मंगल ग्रह का प्रतीक है

Image Source: insta-kareenakapoorkhan