फिर से पैरेंट्स बनने जा रहे हैं इशिता दत्ता-वत्सल सेठ, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ishidutta

इशिता दत्ता इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ फिर से इंजॉय कर रही हैं

Image Source: ishidutta

उन्होंने वैलेंटाइन्स डे पर अपनी प्रेग्नेंसी की तरफ इशारा करते हुए एक पोस्ट भी डाला था

Image Source: ishidutta

पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था तुम्हें जानने के लिए 9 साल, प्यार करने के लिए 8 साल और एक प्यार जो हमने बनाया

Image Source: ishidutta

लेकिन एक्ट्रेस ने अब इस बात का जीता-जागता सबूत भी दे दिया है

Image Source: ishidutta

उन्होंने अपने पति वत्सल सेठ के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं

Image Source: Navbharat times

जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉट कर रही हैं

Image Source: ishidutta

एक्टर वत्सल सेठ ने इशिता दत्ता के साथ साल 2017 में शादी की थी

Image Source: ishidutta

कपल ने साल 2023 में अपने बेटे वायु को जन्म दिया था

Image Source: ishidutta

अब दो साल बाद कपल फिर से एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार है

Image Source: ishidutta