संजय दत्त को जेल से निकलवाने में शत्रुघ्न सिन्हा ने की थी मदद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-duttsanjay

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इवेंट में संजय दत्त, राजन लाल और सुनील दत्त के साथ रिश्ते को याद किया है

Image Source: insta-shatrughansinhaofficial

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच काफी गहरी दोस्ती थी

Image Source: facebook-The Golden Age 70s-80s-90s

बता दें शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त को जेल से बाहर निकालने में मदद की थी

Image Source: insta-duttsanjay

एक्टर ने बताया संजय दत्त को बाहर लाने के लिए उन्होंने जी-जान लगा दी थी

Image Source: insta-shatrughansinhaofficial

मगर बाहर आने के बाद संजय दत्त उनसे मिलने तक नहीं पहुंचे

Image Source: insta-duttsanjay

ईटाइम्स' के इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा- हम उस समय संजय दत्त को जेल से बाहर निकालने को लेकर बेहद परेशान थे

Image Source: inst-shatrughansinhaofficial

शत्रुघ्न ने बताया उस वक्त मुझे महाराष्ट्र टाइगर बाला साहेब ठाकरे का आशीर्वाद मिला हुआ था

Image Source: insta-mns.sambhaji.nagar

संजय दत्त को बाहर निकालने में बाला साहेब का अहम रोल है

Image Source: insta-duttsanjay

बता दें संजय दत्त को घर में अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल भेजा गया था

Image Source: insta-duttsanjay