बॉलीवुड सेलेब्स किड्स के फेवरेट ओरी के लिए इस एक्ट्रेस ने ये क्य़ा कह दिया?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kimsharmaofficial

किम शर्मा मोहेब्बतें और तुमसे अच्छा कौन है जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं

Image Source: @kimsharmaofficial

किम शर्मा नें कुनिका सदानंद के साथ इंटरव्यू में ओरी के बारे में खुलकर बात की

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने कहा वह इन्फ्लुएंसर नहीं हैं बल्कि वह एक सेलेब्रिटी हैं

Image Source: @kimsharmaofficial

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक सक्सेसफुल सोशल एक्सपेरीमेंट हैं

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने बताया कि ओरी बहुत ही इंटेलिजेंट और समझदार इंसान हैं

Image Source: @kimsharmaofficial

एक्ट्रेस ने कहा की वो नए जनरेशन का है इसलिए वो इतनी जल्दी आगे बढ़ गया

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने बताया कि उनका काम डिजिटल लैंडस्केप पर लोगों को देखना और उसके हिसाब से लोगों को आगे बढ़ाना है

Image Source: @kimsharmaofficial

जैसे किम ने ओरी के लिए स्ट्रेटेजी बनाकर उन्हे आगे बढ़ाया वैसे ही एक्ट्रेस ने दूसरों कि भी मदद की है

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने ये भी बताया कि ओरी के लिए उनकी स्ट्रेटजी काम कर गई

Image Source: @kimsharmaofficial