मिस वर्ल्ड 2025 की लिस्ट में नहीं है एक भी पाकिस्तानी हसीना का नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

भारत तीसरी बार मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है

Image Source: insta-missworld

मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन हैदराबाद में हो रहा है

Image Source: insta-missworld

हर बार इस इवेंट में 110 देशों की खूबसूरत हसीनाएं शामिल होती आई हैं

Image Source: insta-missworld

इस प्रतियोगिता में 110 देश हिस्सा ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है

Image Source: insta-missworld

इसके पीछे की वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव

Image Source: insta-missworld

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी हसीनाएं वैसे तो हमेशा से ही इस प्रतियोगिता का हिस्सा कम ही रही हैं

Image Source: insta-missworld

2023 में जब एरिका राबिन ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था तो काफी बवाल मचा था

Image Source: ericarobin_official

इस्लामिक देशों ने इसका विरोध करते हुए, इसे शर्मनाक बताया था

Image Source: insta-missworld

ऐसे में ना तो इस साल पाकिस्तान का नाम लिस्ट में है और ना पाकिस्तानी हसीनाओं का

Image Source: insta-missworld

बता दें भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही हैं

Image Source: insta-missworld