सिर्फ 60 रुपये के लिए इस दिग्गज लेखक ने शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं दिया था अपना कमरा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अपने स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया है

Image Source: imdb

जावेद अख्तर बहुत मुश्किल दिनों में एक छोटे कमरे में रहते थे

Image Source: imdb

उस कमरे को उन्होंने किसी के साथ मिलकर किराए पर लिया था

Image Source: imdb

उनका किराया 120 रुपये था, जिसमें दोनों 60-60 रुपये देते थे

Image Source: imdb

एक दिन शत्रुघ्न सिन्हा ने जावेद से कहा कि वह भी उसी कमरे में रहना चाहते हैं

Image Source: imdb

लेकिन जावेद ने उन्हें मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा शत्रुघ्न 60 रुपये नहीं दे पाएंगे

Image Source: imdb

उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि, तुम पागल हो? तुम मुझे भी घर से निकलवा दोगे

Image Source: imdb

लेकिन जावेद को तब ही लग गया था कि शत्रुघ्न में कुछ खास बात है, शत्रुघ्न एक दिन बड़ा स्टार बनेगा

Image Source: imdb

जावेद ने बताया कि कई बार उन्हें खाना भी नहीं मिलता था

Image Source: imdb

जावेद ने बताया कि वो महिम दरगाह के पास बैठकर सोचते थे आगे खाना कहां से मिलेगा और रात में कहां सोएंगे

Image Source: imdb