किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है शाहिद कपूर का आशियाना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shahidkapoor

शाहिद कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं

Image Source: shahidkapoor

शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत मुंबई के आलीशान घर में रहते हैं

Image Source: shahidkapoor

एक्टर ने कुछ साल पहले ही परिवार के लिए एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था

Image Source: shahidkapoor

जो अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है

Image Source: shahidkapoor

उनका ये घर मुंबई के जुहू में है, जो समुद्र के किनारे है

Image Source: shahidkapoor

वहीं उनकी पत्नी ने अपने इस घर को महंगी-महंगी और फैंसी चीजों से सजाया है

Image Source: shahidkapoor

घर को वुडन फ्लोरिंग, व्हाइट और न्यूट्रल कलर थीम और मॉडर्न फर्नीचर से सजाया गया है

Image Source: bollywoodconnect

मीरा राजपूत ने अपने घर को हैंडपेंटेड आर्टवर्क और इंडोर प्लांट्स से खुद भी डेकोर किया है

Image Source: shahidkapoor

ऐसा बताया जाता है कि इस घर को सजाने के लिए मशहूर इंटीरियर डिजाइनर्स की टीम को भी हायर किया गया था

Image Source: shahidkapoor