हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का रोल प्ले किया है

ऋचा ने इस सीरीज से जुड़ा एक खुलासा किया है

उन्होंने एक सीन को शूट करने के लिए शराब पी थी

इस सीरीज में उनका एक सोलो डांस नंबर पर है जिसमें उन्हें नशे में दिखना था

सीन को फिल्माने के लिए उन्होंने शराब पी थी

जूम को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने कहा पहले दिन मुझे ये डांस समझ नहीं आ रहा था

30 से 40 टेक करने के बाद मैंने सोचा कि चलो एक क्वाटर लेते हैं फिर देखते हैं कि क्या होता है

ऋचा ने बताया कि उन्होंने थोड़ी सी पी थी लेकिन चीजें खराब हो गई बॉडी सुस्त हो गई

उन्होंने कहा कि ड्रिंक करने के बाद डांस करने की कोशिश की तो एहसास हुआ वो पहले ही बेहतर थीं

पहले उनके डांस और परफॉर्मेंस पर उनका ज्यादा कंट्रोल था