करिश्मा कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी, जो काफी विवादों से भरा रहा

शादी के 13 साल बाद करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया था

तलाक से पहले और बाद में करिश्मा और संजय दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए

करिश्मा ने कई इंटरव्यू में कहा था कि संजय ने उन्हें शारीरिक और मानसिक यातनाएं दीं

करिश्मा ने अपनी शिकायत में ये भी लिखा था कि हमारी शादी से पहले संजय के पिता ने मेरी मां को रुलाया था

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने तभी कहा था जो परिवार अभी किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है, वो भविष्य में कुछ भी कर सकता है

करिश्मा ने बताया कि इस वजह से उन्होंने शादी ना करने का मन बना लिया था

दुख है कि तब अच्छे से समझ नहीं पाई, संजय और उनके परिवार ने धोखे से कन्विन्स कर दिया और ये घटना फिर से हुई

करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने भी संजय को थर्ड क्लास आदमी बताया था