मौनी रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी

उन्होंने जरा नचके दिखा का पहला सीजन जीता था

मौनी के वर्कआउट प्लान में कार्डियो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योग शामिल हैं

मौनी अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट फॉलो करती है

वो अपने मसल्स को रिपेयर करने के लिए खाने में फिश चिकन और प्रोटीन-रिच फूड्स ही लेती हैं

मौनी डेली 8-10 गिलास पानी पीती हैं

उनका मानना है कि पानी पीने से शरीर का टॉक्सिन बाहर निकलता है

अपने आप को फिट रखने के लिए मौनी रोजाना डांस भी करती हैं

मौनी को घर का खाना बाहर के खाने से ज्यादा पसंद है

मौनी 15 दिन फास्ट फूड खाती हैं और बाकी 15 दिन वो प्रॉपर डाइट फॉलो करती हैं