सलमान की एक्ट्रेस बनी क्रिकेटर की बीवी, शादी के लिए बदल डाला धर्म!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @hazelkeechofficial

हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह की लव लाइफ काफी चर्चा में रही है

Image Source: @hazelkeechofficial

दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद किया, उनकी लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है

Image Source: @hazelkeechofficial

हेजल और युवराज की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी

Image Source: @hazelkeechofficial

पार्टी में ही युवराज को हेजल पसंद आ गई थीं, युवराज हेजल से दीवानों की तरह प्यार करने लगे थे

Image Source: @hazelkeechofficial

बॉलीवुड शादी के मुताबिक, शुरुआती 3 साल वो हेजल को कॉफी के लिए मिलने के लिए मनाते रहे

Image Source: @hazelkeechofficial

वो हर बार मान जाती थी लेकिन जिस दिन जाना होता था तो वो फोन स्विच ऑफ कर लेती थी और ऑन ही नहीं करती थी

Image Source: @hazelkeechofficial

इसके बाद वो सोशल मीडिया पर दोस्त बने और युवराज को 1 साल लगा उन्हें मनाने में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए

Image Source: @hazelkeechofficial

इसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और दोनों जन्मों के लिए एक हो गए

Image Source: @hazelkeechofficial

युवराज ने बताया था कि हेजल को क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है

Image Source: @hazelkeechofficial

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल काम कर चुकी हैं

Image Source: @hazelkeechofficial