हरभजन की बायोपिक के लिए वाइफ गीता बसरा किसे मानती हैं फिट?



हरभजन सिंह पर मेकर्स बायोपिक बना सकते हैं इस पर काफी दिनों से चर्चा हो रही थी



हाल ही में हरभजन सिंह ने इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में कहा एक दो कहानियां हैं मेरे पास



जो मैं चाहता हूं कि दुनिया के सामने आए मैं जल्द ही अपनी बायोपिक की घोषणा करूंगा



उनसे पूछा गया कि कौन सा एक्टर आपके रोल के लिए परफेक्ट है



तो हरभजन ने विक्की कौशल का नाम ले लिया



साथ ही उनकी पत्नी गीता बसरा ने भी इस पर रिएक्ट किया है



गीता बसरा ने टीवी9 के साथ बातचीत में कहा



हरभजन सिंह की बायोपिक में विक्की कौशल बिल्कुल परफेक्ट होंगे



उन्होंने कहा विक्की पंजाबी हैं वो प्रॉपर पंजाबी बोलते हैं पिंडवाली वो काफी वर्सेटाइल हैं



विक्की के अंदर किरदार में समा जाने का टैलेंट है



और मुझे लगता है कि वो भज्जी को ऑनस्क्रीन दिखाने के लिए परफेक्ट रहेंगे