बॉलीवुड के इस विलेन से सबसे ज्यादा डरते थे छोटे बच्चों के माता-पिता, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: _pran.__/Instagram

प्राण किशन सिकंदर को प्राण के नाम से हिंदी सिनेमा में जाना जाता था

Image Source: Youtube

प्राण शुरुआत में हीरो फिर गजब के विलेन के रोल में दिखने लगे

Image Source: _pran.__/Instagram

उन्हें हिंदी सिनेमा का नंबर 1 विलेन कहा जाने लग गया था

Image Source: _pran.__/Instagram

उनके खाते में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में आईं

Image Source: _pran.__/Instagram

60 के दशक आते आते वह फिल्म के पोस्टर में अहम तरीके से दिखने लगे थे

Image Source: _pran.__/Instagram

जितना उनका स्टारडम बढ़ा उतनी ही उनकी फीस भी बढ़ी

Image Source: _pran.__/Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस लाखों में हो गई थी

Image Source: _pran.__/Instagram

एक वक्त पर राजेश खन्ना सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक माने जाते थे

Image Source: _pran.__/Instagram

लेकिन 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में प्राण हाइएस्ट पेड एक्टर बनकर उभरे

Image Source: _pran.__/Instagram

उसके बाद अभिताब बच्चन ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 लाख कर दी थी

Image Source: IMDB

1950 से लेकर 60 के दशक में वह अपने करियर के पीक पर थे

Image Source: _pran.__/Instagram

एक रिपोर्ट के अनुसार कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के नाम प्राण नहीं रखना चाहता था

Image Source: _pran.__/Instagram